Friday, July 25, 2008

शूल से शब्द

चुभते शूल से शब्द
किसी फूल से नाज़ुक एहसास को
मुरझा देने पर मज़बूर कर देते हैं
और बाग़ में बचतीं हैं कुछ सूखी सी पत्तियां
और माली सोचता हुआ
कि आखिर साथ साथ चलते हुए
क्यों घायल कर जाते हैं
दो साथी एक दूसरे को,

शायद अपने अस्तित्व को बचाने के लिए
दूसरे को घायल करना ज़रूरी था........

Making a million friends is not a miracle, the miracle is to find a friend who will stand by U when a million are against U !!!

1 comment:

RnS said...

After read.. your this small valuable post i think.. that .. mostly we hurt other for own selfish.. but why...i can't say..