Thursday, August 28, 2008

मेरी ख्वाहिश


मुझे वहाँ जाना हैं,
जहाँ मेरा साया भी
मेरे साथ न हो,
मुझे वहाँ जाना हैं,
जहाँ अतीत का कोई
नमो-निशान न हो,
मुझे वहाँ जाना हैं,
जहाँ चाहत, नफ़रत, बेरुखी
और प्यार भी न हो,
सभी को देखा,
कभी न कभी तो,
आपको भी महसूस हुआ होगा,
की वह वहाँ पर हो,
जहाँ कोई न हो ............

Making a million friends is not a miracle, the miracle is to find a friend who will stand by U when a million are against U !!!

No comments: