Friday, October 3, 2008

प्रश्न

अनेक प्रश्न ऐसे है जो कभी दोहराए नही जाते
बहुत उत्तर भी ऐसे हैं जो कभी बतलाए नही जाते

इसी कारण अभावो का सदा स्वागत किया मैंने
कि घर आ मेहमान कभी लौटाए नही जाते

हुआ क्या आँख से आँसू अगर बाहर नही निकले
बहुत से गी भी ऐसे है जो कभी गाए नही जाते

बनाना चाहती हूँ स्वर्ग तक सोपान सपनों का
मगर चादर से ज्यादा पाँव फैलाए नही जाते..........

Making a million friends is not a miracle, the miracle is to find a friend who will stand by U when a million are against U !!!

1 comment:

CHINMAY said...

bahut badhiya nika ji. likhte rahiye..